Political News : ग्रामीण इलाके में मेहनत करें कांग्रेस पदाधिकारी : कमलेश

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि पार्टी को प्रखंड और पंचायत स्तर पर मजबूत करें. बूथ लेवल पर जोर लगाने की जरूरत है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 7:46 PM

रांची (वरीय संवाददाता). कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि पार्टी को प्रखंड और पंचायत स्तर पर मजबूत करें. बूथ लेवल पर जोर लगाने की जरूरत है. ओबीसी वर्ग में पार्टी जितना मजबूत होगी, पार्टी उतना ही सशक्त बनेगी.ओबीसी विभाग के पदाधिकारी ग्रामीण इलाके में मेहनत करें. श्री कमलेश पार्टी ओबीसी विभाग की कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि ओबीसी जाति में बहुत सारे उपजातियां है. सभी लोगों की भागीदारी सुनश्चिति करना होगा. प्रखंड से लेकर जिला में प्रत्येक महीना बैठक होना चाहिए. मौके पर ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर झारखंड प्रभारी राजकिशोर बारिक मौजूद थे. श्री बारिक ने पार्टी हाई कमान का मानना है कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी हो. उन्होंने कहा कि वह पूरे राज्य का दौरा करेंगे. संगठन को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना है. ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अभिलाष साहू ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए जिला का प्रभारी बनाकर बूथ स्तर तक संगठन खड़ा करना है. प्रदेश नेतृत्व से मिलने वाले निर्देश को पूरा करने के लिए पूरी टीम जुटे. बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो, धर्मेंद्र सोनकर, राजेश चंद्र राजू, अश्वनी कुमार आनंद, परवेज आलम, रेणु देवी, अजय कुमार यादव, निजाम अंसारी, प्रदीप साहू, संतोष महतो, राजेश वर्मा, दीपक कुमार सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए.

कांग्रेस नेता अरुण श्रीवास्तव के निधन पर जताया शोक

रांची. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत कई नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है. श्री कमलेश ने कहा कि हमने संगठन और पार्टी के लिए सदैव संघर्ष करने वाले जुझारू साथी को खो दिया है. यह एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में नहीं हो सकती है. इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी उनके परिवार के साथ है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि उनके साथ लंबे समय तक काम करने का मौका मिला. चुनावी प्रबंधन में इन्हें महारथ हासिल थी. शोक व्यक्त करने वालों में अनादि ब्रह्म, प्रदीप तुलस्यान, राकेश सिन्हा, रविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, सतीश पॉल मुंजनी, सोनल शांति, आभा सिन्हा, अभिलाष साहू, राजेश सिन्हा सन्नी, राजन वर्मा, राजेश चंद्र राजू, रोहित सिन्हा समेत अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है