Ranchi News : गोड्डा में 48 हाइमास्ट लाइट की निविदा में गड़बड़ी की शिकायत
अपर सचिव ने गोड्डा डीसी को दिया जांच का आदेश
रांची. नगर परिषद गोड्डा में 48 हाइमास्ट लाइट के टेंडर में अनियमितता की शिकायत की गयी है. इस मामले में नगर विकास विभाग के अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने डीसी गोड्डा को जांच करने का निर्देश दिया है. उन्होंने लिखा है कि सौरभ परासर के पत्र के आलोक में नियमानुसार जांच करते हुए जांच प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराया जाये. सौरभ परासर ने नगर विकास विभाग को पत्र लिख कर आरोप लगाया है कि 48 हाइमास्ट लाइट के क्रय एवं अधिष्ठापन हेतु किसी संवेदक को कार्यादेश दिया गया है, जिसे पूर्णरूप से गोपनीय रखा गया है. जब डीसी से शिकायत की गयी, तो और तेजी से हाइमास्ट लगाने का काम शुरू कर दिया गया. इससे प्रतीत होता है कि बिना गुणवत्ता का ध्यान रखे विपत्र समर्पित कर भुगतान किया जा सके. उन्होंने योजना की गुणवत्ता, तकनीकी प्राक्कलन की जांच कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
