सीएम के काफिले पर हुए हमले के मामले पर जांच के लिए बनी समिति की बैठक कल

सीएम का कारकेड रोकने के प्रयास की जांच के लिए बनी समिति की बैठक कल

By Prabhat Khabar | January 8, 2021 11:51 AM

रांची : सीएम कारकेड को रोकने के प्रयास की जांच के लिए गठित द्विस्तरीय जांच समिति ने नौ जनवरी की सुबह 11 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष रांची में बैठक बुलायी है. समिति में भू-राजस्व सचिव केके सोन व आइजी मानवाधिकार अखिलेश झा हैं. द्विस्तरीय जांच समिति ने घटना के सारे सीसीटीवी फुटेज से लेकर वायरलेस संवाद की विस्तृत जानकारी मांगी है.

समिति ने रांची के डीसी, एसएसपी, एडीएम (लॉ एंड आॅर्डर), सिटी एसपी रांची, एसपी ट्रैफिक रांची, एसडीओ रांची, डीएसपी कंट्रोल रूम, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, सीएम के सुरक्षा प्रभारी, चार जनवरी को सीएम कारकेड के सुरक्षा प्रभारी, वायरलेस के तत्कालीन प्रभारी, सुखदेव नगर एवं कोतवाली थाना के थाना प्रभारी को बुलाया है. साथ ही उक्त घटना से संबंधित जानकारी कर्मचारी, पदाधिकारी, जनसामान्य को भी डीसी व एसपी द्वारा आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया है.

ये कागजात मांगे गये

चार जनवरी को प्रशासन द्वारा किसी प्रकार के प्रदर्शन आदि की अनुमति दी गयी है, तो आदेश की प्रति

यदि बिना अनुमति के शहर के मुख्य भाग में किसी प्रकार के प्रदर्शन आदि की जानकारी तथा उससे संबंधित विवरण व की गयी कार्यवाही

कंट्रोल रूम में घटना के संवाद के आदान-प्रदान के विवरणी की प्रति, जिला नियंत्रण कक्ष से संबंधित संयुक्त प्रतिनियुक्ति आदेश

चार जनवरी को घटना के एक घंटा पूर्व तक आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज या अन्य कोई सूचना

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version