Sports : कंट्री क्रिकेट क्लब का स्विमिंग सत्र शुरू
जेएससीए स्टेडियम स्थित कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) के स्विमिंग पूल का सत्र 2025 शनिवार से शुरू हो गया
रांची. जेएससीए स्टेडियम स्थित कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) के स्विमिंग पूल का सत्र 2025 शनिवार से शुरू हो गया. सत्र का उदघाटन सुनील कुमार, विशाखा झा और सीमा सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सीसीसी के डायरेक्टर राजीव रंजन ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि सत्र की शुरुआत के साथ पूल क्लब के सदस्यों और उनके परिचितों के लिए खोल दिया गया है. यहां प्रशिक्षित ट्रेनरों के द्वारा स्विमिंग भी सिखायी जाती है. पूल सुबह 6:00 से 9:00 बजे और दोपहर 3:00 से 4:00 बजे तक सिर्फ महिलाओं के लिए, जबकि शाम 4:00 से रात 8:00 बजे तक सभी के लिए और रात 8:00 से 9:00 बजे तक सदस्यों के लिए खुला रहेगा. मौके पर राजकुमार शर्मा, मंटू सिंह, पीसी झा, इंद्र शेखर, कमल शर्मा, मनोज कुमार, मो वसीम, मो उज्जैर समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
