CBSE Latest News : सीबीएसइ 9वीं से 12वीं बोर्ड के मॉडल प्रश्न पत्रों के पैटर्न में बदलाव, इन छात्रों को मिलेंगे ज्यादा अंक

जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 9वीं व 10वीं के प्रश्नपत्रों के अंकों में किये गये बदलाव के अनुसार जहां सत्र वर्ष 2020-21 में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न, बहुविकल्पीय प्रश्न 20 प्रतिशत, केस आधारित व स्रोत आधारित एकीकृत प्रश्न 20 प्रतिशत व लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 60 प्रतिशत अंक निर्धारित था. वहीं वर्ष 2021-22 में किये गये बदलाव के अनुसार योग्यता आधारित प्रश्न न्यूनतम 30 प्रतिशत के होंगे.

By Prabhat Khabar | April 23, 2021 8:34 AM

CBSE Exam Pattern 2021 Class 12, CBSE 2021-22 Syllabus रांची : सीबीएसइ ने सत्र 2021-22 के 9वीं से 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों के पैटर्न में बदलाव किया है. सीबीएसइ के निदेशक एकेडमी डॉ जोसेफ एमानुएल ने सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी है. पत्र में कहा गया है कि इनोवेटिव और अपनी शैली में सही जवाब लिखनेवाले विद्यार्थियों को ज्यादा अंक मिलेंगे. स्कूलों को भी बताया गया है कि बच्चों को लेखन शैली की अभ्यास करायें. अब तक इनोवेटिव या पारंपरिक जवाब देनेवाले छात्रों को एक जैसे अंक मिलते थे. इससे कहीं न कहीं क्रिएटिव छात्रों को नुकसान होता था.

जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 9वीं व 10वीं के प्रश्नपत्रों के अंकों में किये गये बदलाव के अनुसार जहां सत्र वर्ष 2020-21 में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न, बहुविकल्पीय प्रश्न 20 प्रतिशत, केस आधारित व स्रोत आधारित एकीकृत प्रश्न 20 प्रतिशत व लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 60 प्रतिशत अंक निर्धारित था. वहीं वर्ष 2021-22 में किये गये बदलाव के अनुसार योग्यता आधारित प्रश्न न्यूनतम 30 प्रतिशत के होंगे.

ये बहुविकल्पीय प्रश्न, केस आधारित प्रश्न, स्रोत आधारित एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य प्रकार के रूप में हो सकते है. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 20 प्रतिशत व शेष 50 प्रतिशत लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय होंगे. वहीं 11वीं व 12वीं में सत्र 2020-21 में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न, बहुविकल्पीय प्रश्न सहित 20 प्रतिशत, केस आधारित-स्रोत आधारित एकीकृत प्रश्न 10 प्रतिशत, लघु उत्तरीय-दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 70 प्रतिशत पूछे जाते थे.

वहीं सत्र 2021-22 में किये गये बदलाव के अनुसार योग्यता आधारित प्रश्न न्यूनतम 20 प्रतिशत के होंगे. ये बहुविकल्पीय प्रश्न केस आधारित प्रश्न, स्रोत आधारित एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य प्रकार के रूप में हो सकते हैं. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 20 प्रतिशत के होंगे. शेष 60 प्रतिशत लघु उत्तरीय-दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे. सीबीएसइ 9वीं से 12वीं बोर्ड के मॉडल प्रश्न पत्रों के पैटर्न में बदलाव तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

सीबीएसइ 9वीं से 12वीं के प्रश्नपत्रों के पैटर्न में किया बदलाव
योग्यता आधारित प्रश्न न्यूनतम 30 प्रतिशत के होंगे
वस्तुनिष्ठ प्रश्न 20 प्रतिशत व शेष 50 प्रतिशत लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय होंगे

Next Article

Exit mobile version