स्वामी परिपूर्णानंद ने की गाेमाता की पूजा

गोशाला न्यास में रविवार को चिन्मय मिशन रांची के आचार्य स्वामी परिपूर्णानंद जी ने गोपूजन किया.

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 12:55 AM

रांची. गोशाला न्यास में रविवार को चिन्मय मिशन रांची के आचार्य स्वामी परिपूर्णानंद जी ने गोपूजन किया. रांची गोशाला न्यास के अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार व गोशाला के ट्रस्टी राजकुमार टिबड़ेवाल ने अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया. स्वामी जी ने कहा कि गोपाल श्री कृष्णचंद्र जी ने अपने अवतार काल में गोसेवा करने की प्रेरणा समाज को दी थी. मुझे रांची गोशाला आने और सेवा का मौका मिला. यहां आनंद की अनुभूति हुई. इस दौरान पहली कार्यसमिति की बैठक हुई. पुनीत पोद्दार ने कहा कि आप सभी के सहयोग से गोशाला न्यास का नाम अगले तीन वर्षों में नयी ऊंचाई पर लेने जाने का प्रयास होगा. बैठक का संचालन प्रदीप राजगढ़िया ने किया. इस दौरान कई विभागों पर चर्चा हुई और सभी के लिए संयोजक नियुक्त किये गये. इस मौके पर ट्रस्टी उपाध्यक्ष रतन कुमार जालान, राजकुमार टिबड़ेवाल, सज्जन सर्राफ, किशोरी लाल चौधरी, उपाध्यक्ष एसएन राजगढ़िया, संयुक्त मंत्री राजेंद्र बंसल, सुरेश जैन, कार्यकारिणी सदस्य प्रेम मित्तल, मनीष लोधा, कमल खेतावत, गजानंद अग्रवाल, ओम प्रकाश, भरत बगड़िया, प्रकाश काबरा, काशी प्रसाद कनोई, वासुदेव भाला आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version