ट्रैक्टर से टकरायी कार कंबल दुकान में घुसी
ट्रैक्टर और कार में भिड़ंत होने के बाद कार सड़क के किनारे लगी एक कंबल की दुकान में घुस गयी.
सिल्ली. ट्रैक्टर और कार में भिड़ंत होने के बाद कार सड़क के किनारे लगी एक कंबल की दुकान में घुस गयी. घटना के वक्त कंबल की दुकान में दो लोग मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को धक्का नहीं लगा. कार के दुकान में घुसने से दुकानदार को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. घटना शनिवार की सुबह चंद्रा इंटरप्राइजेज साहू पेट्रोल पंप के पास हुई. बताया जाता है कि ट्रैक्टर पंप से ईंधन भरा कर सड़क पर निकलते क्रम में तेज रफ्तार से आ रही कार से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के इंजन के हिस्से में दरार आ गयी. कार का भी अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार असंतुलित होकर सड़क के पास लगी कंबल की अस्थायी दुकान में घुस गयी. घटना के कोई हताहत नहीं हुआ. दोनों ही गाड़ियों के चालक भाग गये. घटना की सूचना पाकर मुरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटना की जानकारी ली. समाचार लिखे जाने तक पुलिस जरूरी कार्रवाई में जुटी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
