दिव्यांग बच्चों के लिए शिविर आज

दिव्यांग बच्चों के लिए निशुल्क सहायक उपकरण जांच एवं वितरण शिविर आयोजित किया गया है.

By VISHNU GIRI | August 11, 2025 8:28 PM

सिल्ली. सिल्ली प्रखंड के बीआरसी भवन परिसर में मंगलवार को दिव्यांग बच्चों के लिए निशुल्क सहायक उपकरण जांच एवं वितरण शिविर आयोजित किया गया है. इस शिविर में 03 से 18 वर्ष आयुवर्ग के दिव्यांग बच्चे भाग ले सकेंगे. जानकारी देते हुए बीआरसी के रिसोर्स शिक्षिका शोभा सिंह ने कहा कि जो बच्चे सुन नहीं पाते, श्रवण बाधित है, जो बच्चे चल नहीं सकते, शारीरिक दिव्यांगता है, जिन बच्चों की बुद्धि कम है या बौद्धिक अक्षमता है, जो बच्चे बिल्कुल भी देख नहीं सकते या दृष्टिहीन हैं, वे इस शिविर में शामिल हो सकते हैं. शिविर में आने के लिए आधार कार्ड, यूडीआइडी दिव्यांग प्रमाण पत्र, मुखिया द्वारा बना आय प्रमाण पत्र लेकर आना अनिवार्य है. वहीं उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ अभिभावकों को आने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है