Ranchi News : 20 दिनों में तैयार होगा केबल स्टे ब्रिज, रैंप बनने में लग रहा वक्त

मार्च अंत तक सिरमटोली फ्लाइओवर चालू करने का लक्ष्य

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 11:57 PM

रांची. सिरमटोली फ्लाइओवर में केबल स्टे ब्रिज का काम पूरा होने में अभी और 20 दिन लगने की उम्मीद है. 20 फरवरी से इसके कास्टिंग का काम शुरू होगा. यानी इसे मार्च के पहले सप्ताह के अंत तक बना लिया जायेगा. इधर, फ्लाइओवर का रैंप तैयार करने में वक्त लग रहा है. मेकन चौक की ओर रैंप के निर्माण का काम हो रहा है. इंजीनियरों ने बताया कि अभी थोड़ा वक्त लगेगा. वहीं सिरमटोली की ओर भी रैंप तैयार करने में समय लग रहा है. गाड़ियों के आवागमन के लिए रैंप तैयार करने में अभी और एक माह लगने का अनुमान है, हालांकि पथ निर्माण विभाग यह प्रयास कर रहा है कि मार्च में ही इस फ्लाइओवर को चालू कर दिया जाये.

निसा में किसान मेला 20-21 को

रांची. नामकुम स्थित राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान (निसा) में 20-21 फरवरी को किसान मेला का आयोजन किया जायेगा. पहले दिन मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. मौके पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और स्थानीय विधायक राजेश कच्छप भी मौजूद रहेंगे. समापन समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री अशोक भगत होंगे. यह जानकारी संस्थान के निदेशक डॉ अभिजीत कर ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है