Ranchi News : महिला को ब्लैकमेल किया, जान से मारने की दी धमकी, केस

आरोपी के खिलाफ लालपुर थाना में केस दर्ज कराया

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 12:42 AM

रांची. फॉरेस्ट ट्रेनिंग स्कूल में कार्यरत एक शादीशुदा महिला को ब्लैकमेल करने और पैसे के लिए जान से मारने की धमकी देने का मामला सामना आया है. मामले में लालपुर थाना क्षेत्र निवासी शादीशुदा महिला ने आरोपी प्रियांक तिवारी के खिलाफ लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपी चिनिया रोड गढ़वा का रहनेवाला है. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार गढ़वा में पोस्टिंग के दौरान उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी. इसी दौरान आरोपी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कुछ काम को लेकर महिला से मिलने लगा. बाद में आरोपी ने महिला को वीडियो कॉल किया और उसकी रिकॉर्डिंग महिला को भेज कर ब्लैकमेल करते हुए 11 हजार रुपये की मांग की. जब महिला ने पैसा नहीं दिया, तो एक मॉर्फ (कंप्यूटर से फोटो को बदलना) किया गया फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी गयी. तब इज्जत बचाने के लिए महिला ने पांच जनवरी 2025 को आरोपी को 11 हजार रुपये दे दिया. पैसा मिलने के बाद आरोपी महिला को ब्लैकमेल करते हुए फिर एक लाख रुपये की मांग करने लगा. पैसे नहीं देने पर सोशल साइट पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी. साथ ही महिला की गतिविधियों पर निगरानी रखने और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद महिला ने डर से एक लाख रुपये का भुगतान कर दिया. शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि पैसे लेने के बाद आरोपी उसके मॉर्फ फोटो और वीडियो को फेसबुक मैसेंजर के जरिये महिला के रिश्तेदार, पति और ससुराल वालों को भेजने लगा. साथ ही महिला को उसके पति की हत्या की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की. महिला के अनुसार आरोपी ने उसे पैसे का भुगतान करने के लिए दो दिनों का समय दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है