ranchi news : बीआइटी मेसरा का एनुअल फेस्ट बीटोत्सव शुरू, डॉ नीरज गांधी के गजलों ने मोहा मन

बीआइटी मेसरा के एनुअल कल्चरल फेस्ट बीटोत्सव-2025 का आगाज बुधवार को हुआ. पहले दिन उदघाटन समारोह के अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | March 20, 2025 12:20 AM

रांची. बीआइटी मेसरा के एनुअल कल्चरल फेस्ट बीटोत्सव-2025 का आगाज बुधवार को हुआ. पहले दिन उदघाटन समारोह के अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. वहीं गजल नाइट में जानेमाने गजल गायक डॉ नीरज गांधी ने अपनी प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि के रूप में योजना एवं विकास सचिव मुकेश कुमार, कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना और डॉ भास्कर कर्ण आदि उपस्थित थे. समारोह की शुरुआत संगीत क्लब ध्वनि के भावपूर्ण और मधुर संगीत के साथ हुई. इसके बाद संस्थान के डांस क्लब द्वारा नृत्य पेश किया. एहसास ड्रामेटिक सोसाइटी ने माइम की प्रस्तुति दी. संस्थान के छात्रों ने छोटानागपुरी नृत्य भी पेश किया.

गजल नाइट को स्टूटेंड्स ने किया इंज्वॉय

गजल गायक डॉ नीरज गांधी ने हम तेरे शहर में…,अपना गम ले के कहीं और न जाया जाये…, प्यार का पहला खत… की प्रस्तुति दी, जिसे स्टूडेंट्स ने खूब इंज्वॉय किया. इस दौरान खूब तालियां भी बजीं. 20 मार्च को हेरिटेज नाइट का आयोजन होगा, जिसमें देश के जाने-माने गायक भजन सम्राट अनूप जलोटा अपनी प्रस्तुति देंगे.

कल से शुरू होगा प्रतियोगिताओं का दौर

बीटोत्सव में लगभग 50 इवेंट होंगे. इसमें सात फ्लैगशिप इवेंट हैं. देशभर के लगभग 15 हजार स्टूडेंट्स प्रतिभा दिखायेंगे. बीटोत्सव में देशभर के लगभग 50 संस्थानों के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. 21 मार्च को दिनभर प्रतियोगिताओं का दौर चलेगा. वहीं रात में बैंड नाइट का आयोजन होगा. 22 मार्च को भी बैंड नाइट और प्रतियोगिताएं होंगी. बैंड नाइट में स्लीपिंग पिल्स व बीहाइव बैंड अलग-अलग दिन प्रस्तुति देंगे. 23 मार्च को भारतीय संगीत जोड़ी मीत ब्रदर्श अपनी प्रस्तुती देंगे. इस साल बीटोत्सव की थीम हस्ताक्षर : सेलिब्रेटिंग द लीजेंड्स रखा गया है. वहीं सामाजिक थीम है : महानायकों की धरती: झारखंड.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है