Ranchi News : नीट में बायोम इंस्टीट्यूट का शानदार प्रदर्शन, 1621 विद्यार्थी सफल

बायोम इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति और गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन से नीट यूजी-2025 परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की है.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 15, 2025 1:33 AM

रांची. बायोम इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति और गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन से नीट यूजी-2025 परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की है. संस्थान के 1621 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त कर देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त किया है. संस्थान के छात्र सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपनी मेहनत और शिक्षकों के दिशा-निर्देशन से ऑल इंडिया रैंक 373 और 623 अंक प्राप्त कर राज्य के टॉपरों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है. वे बायोम के दो वर्षीय क्लासरूम प्रोग्राम के विद्यार्थी हैं. इसके अलावा अभिषेक कुमार कसेरा ने 603 अंक, करण सिंह ने 602 अंक, मोहम्मद ओवैस रजा ने 596 अंक, करण भास्कर सिंह ने 595 अंक, ऋतिक दुबे और राहुल कुमार मिश्रा ने समान रूप से 577 अंक, मोहम्मद तौफीक ने 575 अंक, सुजाता रानी ने 571 अंक और दिव्या कुमारी ने 570 अंक हासिल कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है. संस्थान के 1800 स्टूडेंट्स ने नीट यूजी की परीक्षा दी थी. इसमें से 1621 स्टूडेंट्स ने परीक्षा क्वालिफाई किया है. सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया.

कठिन पेपर के बावजूद विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया : पंकज सिंह

बायोम इंस्टीट्यूट के एमडी सह निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि नीट यूजी-2025 की परीक्षा में कठिन पेपर थे. इसके बावजूद भी संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की है. कई स्टूडेंट्स ने झारखंड के टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनायी है. संस्थान के 216 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को देश के जाने-माने मेडिकल कॉलेजों में नामांकन का अवसर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है