Ranchi News : मेन रोड में बैग दुकान में लगी आग, सारा सामान खाक

लोअर बाजार थाना क्षेत्र की घटना

By SUNIL PRASAD | March 16, 2025 11:42 PM

रांची. लोअर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड में एक बैग की दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया. आग दुकान से सटे एक होटल के बाहरी हिस्से तक पहुंच गयी थी. उस वक्त होटल के अंदर कुछ कर्मी मौजूद थे. जिन्हें आग लगने की भनक तक नहीं थी. स्थानीय लोगों ने होटल मालिक को फोन कर घटना की सूचना दी. जिसके बाद होटल में आराम कर रहे कर्मियों को बाहर निकाला गया. घटना 14 मार्च की अहले सुबह की है. आग बैग दुकान के समीप स्थित ट्रांसफॉर्मर में शॉट सर्किट होने की वजह से लगी थी. सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है