Ranchi News : मनीटोला में आज से शुरू होगी बड़ा पूजा
पहले दिन मां काली की झांकी के साथ नगर भ्रमण
रांची. डोरंडा के मनीटोला स्थित मां काली मंदिर में जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट के तत्वावधान में तीन दिवसीय बड़ा पूजा का आयोजन 25 मई से शुरू होगा, जो 27 मई तक चलेगा. इसके लिए तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. ट्रस्ट के सचिव पवन पासवान ने बताया कि पूजा की शुरुआत तड़के तीन बजे से होगी. मंदिर को फल-फूल से सजाया जा रहा है, जो हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता से मंगाया गया है. मंदिर मार्ग को भी फूलों से सजाया जायेगा. आयोजन स्थल के पास चंदन नगर की लाइटिंग की जा रही है. जो कृष्णलीला और पर्यावरण संरक्षण की थीम पर है. मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्र के लगभग दो किलोमीटर तक जगह-जगह लाइटिंग व तोरणद्वार बनाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 25 मई को मां काली की भव्य झांकी (शोभायात्रा) के साथ नगर भ्रमण किया जायेगा. जिसमें बंगाल से ढाकी, छत्तीसगढ़, जमशेदपुर से सिंगी बाजा व पद्मश्री मुकुल नायक ढोल-नगाड़े के साथ शामिल होंगे. शोभायात्रा के वापस लौटने पर मां को छप्पन भोग लगाया जायेगा. इसके बाद पूजा-अर्चना शुरू होगी. 26 मई को दूसरे दिन मुख्य पूजा तड़के तीन बजे प्रारंभ होगी. पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच भोग-प्रसाद का वितरण किया जायेगा. वहीं 27 मई को तीसरे दिन जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन होगा. जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक मां काली की महिमा का गुणगान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
