बी डिवीजन क्रिकेट: एसओसी और आरसीए ब्लू जीते

बी डिवीजन क्रिकेट: एसओसी और आरसीए ब्लू जीते

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:51 PM

रांची. रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में एसओसी ने एस्कॉट सीए को 132 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एसओसी ने 32 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाये. इसमें प्रांजल ने 68, अर्जुन ने 66 व आदर्श ने 60 रन बनाये. प्रेमजीत व रवि ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में एस्कॉट सीए की टीम 24.1 ओवर में 139 रन पर ही सिमट गयी. इसमें अविनाश ने 29 व रवि ने 28 रन बनाये. सरोज, अर्जुन व नवजोत ने तीन-तीन विकेट लिये. दूसरे मैच में आरसीए ब्लू ने ज्ञानोदय सीए को नौ विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्ञानोदय ने 19.1 ओवर में 96 रन बनाये. इसमें हिमांशु ने 30 रन बनाये. प्रिंस ने चार, अभिषेक ने दो व नीरज ने दो विकेट लिये. जवाब में आरसीए ब्लू की टीम ने 11 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बनाकर मैच जीता. इसमें नीरज आनंद ने 51 व विकास ने 21 रन बनाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version