सिल्ली कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

सिल्ली कॉलेज में सोमवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया.

By VISHNU GIRI | December 1, 2025 8:59 PM

सिल्ली. सिल्ली कॉलेज सिल्ली में आइक्यूएसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस ) के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया. कॉलेज में प्राचार्य डॉ अनंत कुमार महतो, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ सुरेश चंद्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कॉलेज के सीमा ग्रुप ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि एड्स को लेकर जागरूकता ही बचाव है. एड्स एक वायरस से फैलता है, जिसे एचआईवी कहते हैं, एचआईवी शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता को घटाता है, जिसे एक साथ कई बीमारी के लक्षण दिखाई पड़ने लगती है. कार्यक्रम का उद्देश्य बीमारी को लेकर लोगों जागरूक करना है. अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुरेश चंद्रा, स्वास्थ्य कर्मी सुरेन्द्र नाथ महतो ने एड्स के संक्रमण, लक्षण एवं बचाव की विस्तृत जानकारी दी. कॉलेज के स्वयंसेवक खुशी मुखर्जी, सुलेखा कुमारी, सीमा कुमारी, ललिता कुमारी ने भी विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार दत्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन एनसी महतो ने किया ।इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी स्वयंसेवक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है