महिला हिंसा को लेकर किया जागरूक

जेएसएलपीएस सिल्ली की ओर से महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण व सुरक्षा विषयों पर महिला समूह की दीदीयों ने ग्रामीणों को जागरूक किया.

By VISHNU GIRI | November 14, 2025 6:08 PM

प्रतिनिधि, सिल्ली.

झारखंड के 25वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या शुक्रवार को जेएसएलपीएस सिल्ली की ओर से महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण व सुरक्षा विषयों पर महिला समूह की दीदीयों ने ग्रामीणों को जागरूक किया. महिलाओं ने समूह में एकत्र होकर महिलाओं पर हो रहे महिला हिंसा, महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा और पोषण को लेकर महिलाओं ने शपथ ली. महिलाओं ने सामूहिक रूप से बाल विवाह पर रोक लगाने, बेटी-बेटा से समान व्यवहार करने, छुआछूत दूर करने, महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करने, हम दो हमारे दो का ध्यान रखने, अंधविश्वास को दूर करने व बेटियों को पूरी शिक्षा देने का संकल्प लिया. महिलाओं ने प्रतिदिन स्नान करने, पौष्टिक आहार लेने, गांव में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान चलाने की भी शपथ ली. महिलाओं ने हर घर में शौचालय का उपयोग किये जाने, प्रतिदिन स्नान करने साफ-सफाई का नियमित रूप से करते हुए स्वस्थ समाज का निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की भी शपथ ली. मौके पर जेंडर सीआरपी मामनी देवी, एफ एल सीआरपी रेशमा देवी, ग्राम संगठन की अध्यक्ष अंजना देवी, वीओ टीनू कुमारी, महिला समूह की दीदी सहित ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है