Ranchi news : पद्मश्री सिमोन उरांव से मिलीं आशा लकड़ा

पेंशन व खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाला राशन बंद होने के संबंध में जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 11:47 PM

रांची. पद्मश्री सिमोन उरांव से मिलने सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डाॅ आशा लकड़ा बेड़ो पहुंचीं. उन्होंने श्री उरांव के स्वास्थ्य की जानकारी ली. प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से पद्मश्री सिमोन उरांव का पेंशन व खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाला राशन बंद होने के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को श्री उरांव को जल्द से जल्द पेंशन व राशन से संबंधित सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, बारीडीह का भी निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है