सैन्य अधिकारी पर जवान को पीटने का आरोप, केस

दीपाटोली आर्मी कैंट एचक्यू 23 आर्टी ब्रिगेड के सिपाही सौरभ कुमार (25 वर्ष) के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 11:42 PM

रांची. दीपाटोली आर्मी कैंट एचक्यू 23 आर्टी ब्रिगेड के सिपाही सौरभ कुमार (25 वर्ष) के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. मामले में बिहार के समस्तीपुर जिला के विक्रमपुर के मूल निवासी सिपाही सौरभ कुमार ने खेलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उसने कहा है कि 27 अप्रैल 2024 की शाम पांच बजे कैंट स्थित 523 एएससी बटालियन में सरकारी कार्य के लिए सेना का ई-रिक्शा लेकर गया था. ई-रिक्शा को लेकर 523 बटालियन के आरपी गेट पर लगे बैरियर को पार कर रहे थे. उसी समय सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर ने अपने स्वयं की गाड़ी से सरकारी ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी. फिर गाड़ी से उतरकर मुझे पीटने लगे. वहां उपस्थित अन्य सैनिकों ने मुझे बचाने की कोशिश की, तो उस अधिकारी ने ई-रिक्शा की चाभी निकाल ली. यह अभी भी उनके पास है. अधिकारी द्वारा मारपीट किये जाने से नाक और मुंह से खून निकलने लगा. इसके बाद मौके से मैं भाग गया. इसके बाद अधिकारी ने सरकारी ई-रिक्शा को सड़क पर पलट दिया. जिससे सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ. उपरोक्त घटना का वीडियो वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद है. मारपीट करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आपत्तिजनक गाली-गलौज करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version