झारखंड में Acid Attack में चतरा की घायल बिटिया को एयरलिफ्ट करेगी Hemant Soren सरकार

Jharkhand Crime News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद एसिड अटैक से घायल चतरा की बिटिया काजल कुमारी को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने रिम्स सुपरिटेंडेंट के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 7:45 PM

Jharkhand Crime News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद एसिड अटैक से घायल चतरा की बिटिया काजल कुमारी को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने रिम्स सुपरिटेंडेंट के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर ये निर्णय लिया है. इस बच्ची को जल्द से जल्द दिल्ली शिफ्ट करने की प्रक्रिया उपायुक्त रांची ने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि इस मामले में आरोपी संदीप भारती को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

अंकिता हत्याकांड के बाद अब एसिड अटैक

चतरा की बिटिया काजल कुमारी एसिड से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उसे पहले गया भेजा गया था. वहां से रिम्स शिफ्ट कर दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद एसिड अटैक से घायल चतरा की बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने रिम्स सुपरिटेंडेंट के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर ये निर्णय लिया है.

Also Read: Ankita Murder Case: DIG ने SIT का किया गठन, स्पीडी ट्रायल के लिए कोर्ट में आवेदन देने का निर्देश

पीड़िता के परिजनों को मिलेगी सहयोग राशि

चतरा के उपायुक्त अबू इमरान ने बताया कि पीड़ित बच्ची के परिजनों को एक लाख रुपये की सहयोग राशि उपलब्ध कराई जा रही है. इस राशि से संबंधित चेक रिम्स में इलाजरत बच्ची के परिजनों को सौंपा जाएगा. दूसरी ओर, इस जघन्य कांड में शामिल आरोपी संदीप भारती को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बता दें कि बच्ची पर 5 अगस्त 2022 को एसिड से हमला किया गया था. इसके बाद से उसका इलाज रिम्स हो रहा है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने बच्ची के बेहतर इलाज का निर्णय लिया.

Also Read: झारखंड में प्ले स्कूल के प्रिंसिपल ने 6 साल के मासूम को गर्म लोहे की रॉड से दागा, दर्द से कराह रहा बच्चा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version