Ranchi News: लालपुर की महिला अनिमा दे 9 दिन से लापता, परिजन परेशान

Ranchi News: लापता हुई महिला का नाम अनिमा दे (39) है. उनका कद 5 फुुट 2 इंच है. रंग गेंहुआ है. उनके पति का नाम जयदेव दे है. अनिमा दे लालपुर के लोहरा कोचा की रहने वाली है. उनके बेटे प्रशांत दे ने थाना में सना दर्ज कराकर अपनी मां की तलाश करने की गुहार पुलिस से लगायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 7:22 PM

झारखंड (Jharkhand News) की राजधानी रांची (Ranchi News) में एक महिला 9 दिन से लापता है. परिजन परेशान हैं. लालपुर थाना में 28 अगस्त को सनहा दर्ज कराया गया, लेकिन अब तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. 3 सितंबर को पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में सीसीटीवी के फुटेज खंगालने पर पता चला है कि उन्हें डंगराटोली के पास आखिरी बार देखा गया था.

लोहरा कोचा की रहने वाली है अनिमा दे

लापता हुई महिला का नाम अनिमा दे (39) है. उनका कद 5 फुुट 2 इंच है. रंग गेंहुआ है. उनके पति का नाम जयदेव दे है. अनिमा दे लालपुर के लोहरा कोचा की रहने वाली है. उनके बेटे प्रशांत दे ने थाना में सना दर्ज कराकर अपनी मां की तलाश करने की गुहार पुलिस से लगायी है.

Also Read: झारखंड में दो साल से खाली है महिला आयोग का अध्यक्ष पद, पीड़ित महिलाओं की सुनने वाला कोई नहीं

6 दिन बाद भी अनिमा दे का अता-पता नहीं

प्रशांत ने बताया कि 26 अगस्त की शाम को करीब 6:10 बजे अचानक उनकी मां घर से निकल गयीं. उनकी काफी तलाश की गयी, लेकिन वो कहीं नहीं मिलीं. आखिरकार 28 अगस्त को उन्होंने लालपुर थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज करवाया. सनहा दर्ज कराने के 6 दिन बाद भी उनकी मां का कोई अता-पता नहीं चला.

डंगराटोली में आखिरी बार देखी गयी थी अनिमा

शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गये, तो अनिमा दे लालपुर में हनुमान मंदिर के पास दिखीं. 26 अगस्त की शाम को 6:48 बजे डंगराटोली पेट्रोल पंप के पास उन्हें देखा गया था. इसके बाद से उनका कोई लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रहा है.

डिप्रेशन का चल रहा था इलाज

प्रशांत दे ने बताया कि उनकी मां का डिप्रेशन का इलाज चल रहा है. इसके पहले भी वह एक बार लापता हो गयीं थीं. लेकिन अगले ही दिन घर लौट आयीं थीं. उन्होंने बताया कि अगस्त में वह पहाड़ी मंदिर चली गयीं थीं. बाद में वह वहां से लौट आयीं. इस बार 9 दिन बीत जाने के बाद भी उनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है. अगर किसी को अनिमा दे कहीं मिलें, तो 7061153259/9471760178 पर संपर्क करके जानकारी दें.

Next Article

Exit mobile version