Cricket : मुंबई व कोलकाता की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं

ऑल इंडिया शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 11:19 PM

प्रतिनिधि, लोहरदगा मुंबई और कोलकाता की टीमें ऑल इंडिया शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. दिन के पहले क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने ओडिशा को, जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में कोलकाता ने लोहरदगा को हराया. पहले मैच में ओडिशा ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 164 रन बनाये. टीम के लिए आशीर्वाद स्वान ने 43 रन जोड़े. मुंबई के हर्ष ने दो विकेट लिये. जवाब में मुंबई ने 18.3 ओवर तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से तनय कुमार विश्वाल ने 55 और राम रौशन ने 68 रन बनाये. राम रौशन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे क्वार्टर फाइनल में कोलकाता ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 215 रन बनाये. टीम के लिए विशाल भारती ने 89 रन का योगदान किया. लोहरदगा की ओर से जतिन पांडेय ने चार विकेट लिये. जवाब में लोहरदगा की टीम 123 रन पर आउट हो गयी. टीम के लिए कुणाल सिंह ने 38 रन बनाये. कोलकाता के सक्षम चौधरी ने चार, जबकि विशाल भारती ने दो विकेट लिये. विशाल भारती को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इससे पहले पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कि हार-जीत लगी रहती है, लेकिन जो हार से सीखता है, वह आगे चल कर विजेता बनता है. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, लोहरदगा क्रिकेट संघ के धीरज प्रसाद साहू, आलोक रॉय, भास्कर दास गुप्ता, हर्षित साहू, डॉ शशि गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है