Cricket : इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर और एवेंजर सीसी में होगा फाइनल

एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का दूसरा सेमीफाइनल

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 12:34 AM

रांची. झारखंड अधिवक्ता मंच के तत्वावधान में आयोजित एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का दूसरा सेमीफाइनल बुधवार को टीआरआइ ग्राउंड में खेला गया. मैच का उदघाटन कांके विधायक सुरेश बैठा और झारखंड अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता डॉ रवींद्र कुमार ने किया. सेमीफाइनल मैच केदार साहू और शैलेश सिंह एसोसिएट बनाम इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के बीच हुआ. इसमें इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने केदार साहू और शैलेश सिंह एसोसिएट को 14 रनों से हराया. एवेंजर क्रिकेट क्लब पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है. फाइनल इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर और एवेंजर क्रिकेट क्लब खेला जायेगा. मौके पर प्रकाश सिंह, विनोद कुमार सिंह, ज्योति आनंद, मो इकबाल अहमद, उत्तम कुमार, प्रकाश कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है