Education News : जेएन कॉलेज धुर्वा में स्नातक में नामांकन प्रक्रिया शुरू
12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन भर सकते हैं आवेदन
रांची. जगन्नाथ नगर कॉलेज धुर्वा में सत्र 2025-29 के लिए स्नातक में नामांकन प्रक्रिया शुरू है. 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं चांसलर पोर्टल से नामांकन फार्म ऑनलाइन भर सकते हैं. नामांकन मानवशास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, दर्शनशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, नागपुरी, मुंडारी, कुडुख व उर्दू के अलावा वाणिज्य, वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान एवं बीसीए, बीबीए व इडब्लूएम जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम में लिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए कॉलेज के वेबसाइट www.jncollege.in पर जा सकते हैं.
एसएस मेमोरियल कॉलेज में स्नातक में नामांकन जारी
रांची. सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज कांके रोड में नयी शिक्षा नीति के तहत विभिन्न कोर्स में चार वर्षीय स्नातक में सत्र 2025-29 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यहां आर्ट्स में हिंदी, संस्कृत, नागपुरी, कुडुख, मुंडारी, बंगला, अंग्रेजी, भूगोल, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, मनोविज्ञान,अर्थशास्त्र, समाज विज्ञान व उर्दू, विज्ञान संकाय में भौतिकी, रसायन, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान व गणित और वाणिज्य विषय के अलावा प्रबंधन और कंप्यूटर के क्षेत्र में करियर को अग्रसर करने के लिए बीबीए व बीसीए की भी पढ़ाई होती है. आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून है. इच्छुक विद्यार्थी चांसलर पोर्टल http://jharkhanduniversities.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
