आध्वीक कुमार ने कराटे में जीता स्वर्ण पदक

आध्वीक कुमार ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर इलाके का नाम रोशन किया है.

By VISHNU GIRI | January 5, 2026 7:41 PM

सिल्ली. सिल्ली निवासी ज्योति साव एवं पिंकी कुमारी के पुत्र आध्वीक कुमार ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर इलाके का नाम रोशन किया है. यह उपलब्धि उन्होंने रांची के राजकीय मध्य विद्यालय कांटाटोली में आयोजित तृतीय झारखंड राज्य यूनियन ऑफ गूजु रियू प्रतियोगिता में प्राप्त की. कार्यक्रम में उपस्थित रांची के पूर्व उप महापौर संजीव विजय वर्गीय ने प्रशस्ति पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया. आठ वर्षीय आध्वीक उर्सुलाईन स्कूल मुरी के कक्षा 2 के छात्र है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी को हरा कर पहला स्थान हासिल किया. उनके कोच गुणोधर महतो ने बताया कि आध्वीक ने केवल एक साल की कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि प्राप्त की है. इस उपलब्धि पर अभिभावकों, परिजनों, और शिक्षकों ने आध्वीक की लगन और मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है