LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

नौ फरवरी को सीएम चंपाई सोरेन देंगे अबुआ आवास की पहली किस्त की राशि

वित्तीय वर्ष 2023-24 में एसटी-एससी को 4069, माइनॉरिटी को 814, ओबीसी को 2848 एवं जेनरल को 407 अबुआ आवास आवंटित किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar | February 7, 2024 4:30 AM

रांची/जमशेदपुर: कोल्हान के 25 हजार गरीब लाभुकों के बैंक खाते में नौ फरवरी को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अबुआ आवास की पहली किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान करेंगे. बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों के बीच पांच किस्तों में दो लाख की राशि आवास निर्माण के लिए दी जानी है. पहली किस्त की 15 फीसदी (30 हजार रुपये) की होगी. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के साढ़े आठ हजार लाभुक शामिल होंगे.

31 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यह कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया था. जानकारी के मुताबिक अबुआ आवास लेने के लिए लाभुकों का चयन वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार किया जायेगा. इसमें एसटी-एससी लाभुकों को 50 प्रतिशत, अल्पसंख्यक को 10 प्रतिशत, ओबीसी को 35 प्रतिशत व जनरल लाभुकों को 5 प्रतिशत आवास दिया जायेगा. वित्तीय वर्ष 2023-24 में एसटी-एससी को 4069, माइनॉरिटी को 814, ओबीसी को 2848 एवं जेनरल को 407 अबुआ आवास आवंटित किया जा रहा है.

Also Read: झारखंड विधानसभा में बोले डॉ लंबोदर महतो- टाइगर की तरह काम करें सीएम चंपाई सोरेन

वर्ष 2024-25 में एसटी-एससी को 7120, अल्पसंख्यक-1424, ओबीसी-4984 एवं जेनरल को 712 अबुआ आवास आवंटित किया जायेगा. वहीं, वित्तीय वर्ष 2025-26 में एसटी-एससी को 5085, अल्पसंख्यक- 1017, ओबीसी-3560 व जेनरल श्रेणी को 509 अबुआ आवास देना तय किया गया है.

Next Article

Exit mobile version