बंगाल से रांची जा रहे आलू लदा ट्रक पलटा

आलू लदे ट्रक मंगलवार को किता हरवाडीह पुल के समीप पलट गया.

By VISHNU GIRI | August 19, 2025 7:15 PM

सिल्ली. पश्चिम बंगाल से रांची की ओर जा रहे एक आलू लदे ट्रक (जेएच 01 बीएफ 2296) मंगलवार को किता हरवाडीह पुल के समीप पलट गया. घटना में बाइक सवार बाल-बाल बच गये. पुल के समीप स्थित महतो होटल के किचन की छत क्षतिग्रस्त हो गयी. ट्रक पलटने से बिजली का तीन पोल तार भी टूट गया है. इससे हरवाडीह एवं आसपास के गांव में बिजली भी बाधित हो गयी है. जानकारी के मुताबिक ट्रक अपनी रफ्तार से पुल पर चढ़ रहा था एक और ट्रक सामने से पास ले रहा था इसी क्रम में सामने से तेज गति से बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों ट्रकों के बीच घुस गया. आलू लदे ट्रक का चालक बाइक को बचाने के चक्कर में पुल के नीचे आ गया. नीचे गिरते हुए बिजली केन तार और पास के होटल की छत को नुकसान पहुंचा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है