लाभुकों को ऐप इंस्टॉल करने में मदद करें पंचायत सहायक

प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर पंचायत सहायकों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 7:06 PM

प्रधानमंत्री आवास प्लस सर्वेक्षण को लेकर पंचायत सहायकों की बैठक प्रतिनिधि, बेड़ो प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर पंचायत सहायकों की बैठक हुई. अध्यक्षता आवास कोऑर्डिनेटर हफिजुल हसन ने की. योजना से जुड़ी विभिन्न पहलुओं और लाभुकों के जियो टैगिंग को लेकर चर्चा की गयी. हफिजुल हसन ने पंचायत सहायकों को निर्देश दिया कि वह लाभुकों को ‘बेनेफिशियरी लेवल जियो टैग ऐप’ के उपयोग में पूरी सहायता प्रदान करें. ऐप के माध्यम से लाभुक की तस्वीरें और लोकेशन अपलोड कर सकते हैं, जिससे स्थल निरीक्षण और सत्यापन प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी. उन्होंने पंचायत सहायकों से कहा कि वह लाभुकों को ऐप इंस्टॉल करने, पंजीकरण करने और आवश्यक डेटा अपलोड करने में मदद करें. मौके पर पंचायत सहायक तबरेज अंसारी, रामदयाल प्रजापति, खालिद अंसारी, दिलीप लोहरा, कुलदीप उरांव, राकेश उरांव, हादीम मलिक, प्रदीप उरांव, मो नसीम, बिरसा उरांव, रंजन ठाकुर और संध्या कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है