Ranchi News : मंत्री से मिला आंदोलनकारी मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल
आंदोलनकारियों को सम्मान पेंशन राशि सरकार देगी : संजय प्रसाद यादव
रांची. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव से मिला. प्रतिनिधिमंडल में शामिल मोर्चा के प्रधान सचिव पुष्कर महतो एवं सदस्यों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में झारखंड आंदोलनकारियों के जेल जाने की बाध्यता समाप्त होने, सभी आंदोलनकारियों को 50-50 हजार रुपये की सम्मान पेंशन राशि, चिकित्सा सुविधा तथा अन्य सुविधाएं देने की मांग की गयी है. मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि सभी झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान पेंशन मिलनी चाहिए. हमारी सरकार आंदोलनकारियों की सरकार है. आंदोलनकारियों के कारण ही आज हमारी सरकार की पहचान है. हमारी सरकार महिलाओं को मंईयां सम्मान दे रही है. अधिवक्ताओं को सम्मान दे रही है तथा गांव और गरीबों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दे रही है, तो झारखंड आंदोलनकारियों को भी पेंशन राशि देने का काम करेगी. मौके पर मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा, केंद्रीय सचिव रवि नंदी, सुबोध कुमार लकड़ा, शाहिद अहमद, संरक्षक आबिद अली, शैलेंद्र कुमार, प्रणव कुमार बबलू, नेहा नवनीता, जिला संयोजिका पुष्पा बरदेवा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
