7.47 करोड़ रुपये से सोनाहातू में की जायेगी जलापूर्ति

रांची : जल संसाधन, पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी 26 मई को सोनाहातू प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीण जलापूर्ति योजना शिलान्यास करेंगे. 7.47 करोड़ रुपये की योजना के तहत 4.05 लाख लीटर क्षमता का जलमीनार व 1.75 एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जायेगा. कुल 30.898 किलोमीटर क्षेत्र में पाइपलाइन बिछायी जानी है. योजना से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 9:33 AM
रांची : जल संसाधन, पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी 26 मई को सोनाहातू प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीण जलापूर्ति योजना शिलान्यास करेंगे. 7.47 करोड़ रुपये की योजना के तहत 4.05 लाख लीटर क्षमता का जलमीनार व 1.75 एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जायेगा. कुल 30.898 किलोमीटर क्षेत्र में पाइपलाइन बिछायी जानी है.
योजना से सोनाहातू, नीमडीह, बारूहातू, गोमियाडीह, गाढ़ाडीह, करमाली समेत अन्य गांव के ग्रामीणों तक शुद्ध पेयजल पहुंचायी जायेगी. पेयजल विभाग द्वारा सिंह इलेक्ट्रीकल्स एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी को कार्य सौंपा गया है. शिलान्यास समारोह में सांसद रामटहल चौधरी और विधायक अमित कुमार को भी आमंत्रित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version