अतिक्रमण हटाओ अभियान, पुलिस ने दुकानदार को बेरहमी से पीटा, देखें वीडियो

रांची : अतिक्रमण हटाने के लिए बिरसा चौक पहुंची नगर निगम के इंफोर्समेंट ऑफिसरों के दल ने गुरुवार को बिरसा चौक पर एक गद्दा दुकानदार की पिटाई कर दी. अतिक्रमण हटाने पहुंची निगम के टीम ने इस दौरान दुकान का संचालन कर रहे राजा सिंह व उनके स्टाफ की न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 10:18 PM

रांची : अतिक्रमण हटाने के लिए बिरसा चौक पहुंची नगर निगम के इंफोर्समेंट ऑफिसरों के दल ने गुरुवार को बिरसा चौक पर एक गद्दा दुकानदार की पिटाई कर दी. अतिक्रमण हटाने पहुंची निगम के टीम ने इस दौरान दुकान का संचालन कर रहे राजा सिंह व उनके स्टाफ की न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की, बल्कि दुकान के बाहर में रखे रजाई, गद्दा और मच्छरदानी के बंडल को भी उठाकर वाहन में लोड कर लिया.

दुकानदार ने आरोप लगाया कि सड़क पर दुकान लगाने पर अगर उनके साथ यह हरकत की जाती, तो समझ में आ सकता था. हमारी दुकान तो सड़क से काफी दूर में था. फिर भी हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया. निगम की टीम ने इस दौरान मारते हुए दुकानदार को वाहन में जबरन उठाया. फिर उसे हिनू चौक में ले जाकर छोड़ दिया. दुकानदार ने आरोप लगाया कि हर माह निगम की टीम आती है और अतिक्रमण के नाम पर खर्चा-पानी के रूप में 500-1000 रुपये लेकर जाती थी.
इस बार निगम के द्वारा पांच हजार रुपये की मांग की थी, जो हमने नहीं दिया. इसलिए हमारे साथ इस तरह की हरकत की गयी. खबर लिखे जाने तक दुकानदार अपने कर्मचारियों के साथ एफआइआर कराने के लिए जगन्नाथपुर थाना पहुंच चुके थे. वहीं, नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसरों का दल भी दुकानदार पर एफआइआर करने के लिए थाना पहुंच चुका था.