बहन की शादी में आयी आदिम जनजाति की किशोरी से गैंगरेप

बिशुनपुर(गुमला) : गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड में आदिम जनजाति की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी़ जबकि एक किशोरी ने भाग कर अपनी आबरू बचायी. दोनों सहेलियां शादी समारोह में भाग लेने पहुंची थीं. पीड़िता दुल्हन की छोटी बहन है. दोनों शौच करने गयी थी़ इसी दौरान कुजाम सेरोटेक कंपनी के दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 7:18 AM

बिशुनपुर(गुमला) : गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड में आदिम जनजाति की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी़ जबकि एक किशोरी ने भाग कर अपनी आबरू बचायी. दोनों सहेलियां शादी समारोह में भाग लेने पहुंची थीं. पीड़िता दुल्हन की छोटी बहन है. दोनों शौच करने गयी थी़ इसी दौरान कुजाम सेरोटेक कंपनी के दो कर्मचारियों ने एक किशोरी को अगवा कर लिया और दुष्कर्म किया. घटना शनिवार सुबह की है. पीड़िता ने सोमवार को गुरदरी थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बिशुनपुर प्रखंड की किशोरी चंडीगढ़ में रह कर काम करती है. वह अपनी बड़ी बहन की शादी में गांव आयी है. साथ में उसकी सहेली भी है. घर में शौचालय नहीं होने के कारण शनिवार सुबह दोनों सहेली खुले में शौच करने गयी थीं, तभी सेरोटेक कंपनी के दो कर्मचारी वहां पहुंच गये. उन लोगों ने दोनों को पकड़ लिया. आरोपियों ने दुल्हन की बहन को अगवा कर एक किमी दूर कुजाम खंता ले गये, जहां किशोरी से दुष्कर्म किया.

जबकि उसकी सहेली किसी प्रकार वहां से भाग गयी और घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी़ प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष जगत ठाकुर पीड़िता को लेकर थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करायी.