रांची स्मार्ट सिटी का मास्टर प्लान बनाने को मिली मंजूरी
रांची : रांची स्मार्ट सिटी की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. इस कड़ी में शनिवार को रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक मंडल की पहली बैठक हुई. बैठक में एचइसी में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी के मास्टर प्लान बनाने की मंजूरी दी गयी है. साथ ही प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट बहाल करने के प्रस्ताव को […]
रांची : रांची स्मार्ट सिटी की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. इस कड़ी में शनिवार को रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक मंडल की पहली बैठक हुई. बैठक में एचइसी में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी के मास्टर प्लान बनाने की मंजूरी दी गयी है. साथ ही प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट बहाल करने के प्रस्ताव को मंजूरी भी दी गयी है. स्मार्ट सिटी के लिए चीफ फायनेंशियल अफसर, कंपनी सेक्रेटरी, एडमिन, वित्त अधिकारी, तकनीकी अधिकारी समेत लगभग 10 पदों के सृजन प्रस्ताव की मंजूरी दी गयी है.
नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई निदेशक मंडल की बैठक में कॉरपोरेशन का एकाउंट खोलने, अलग कार्यालय खोलने, वेबसाइट खोलने पर सहमति दी गयी. इसके लिए जल्द ही विज्ञापन जारी कर नये पदों पर बहाली के लिए आवेदन लिये जायेंगे. रांची स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र सरकार से मिलनेवाला पहले अनुदान का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जायेगा. लगभग 300 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से प्रथम किस्त के रूप में मिलेगा. 1500 करोड़ की लागत से होगा स्मार्ट सिटी का निर्माण होगा़ बैठक में वित्त सचिव सत्येंद्र सिंह, सुडा निदेशक राजेश शर्मा, नगर निवेशक हर्ष मंगला, रांची नगर निगम के नगर आयुक्त प्रशांत कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
क्या-क्या बनाया जायेगा स्मार्ट सिटी में
स्किल डेवलपमेंट पार्क 6.9 एकड़ में
स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर एक एकड़ में
टेक्निकल कॉलेज 14.6 एकड़ में
जंपी 7.5 एकड़ में
यूनिवर्सिटी कैंपस 51 एकड़ में
अन्य संस्थान 16.3 एकड़
गरीबों के लिए आवास बनेंगे 6.3 एकड़ में
मध्यम वर्ग के लिए आवास बनेंगे 26.5 एकड़ में
उच्च वर्ग के लिए आवास बनेंगे 6.6 एकड़ में
हाॅस्टल बनेंगे 9.3 एकड़ में
कन्वेंशन सेंटर बनेगा 10 एकड़ में
होटल बनेगा पांच एकड़ में
काॅमर्शियल सेंटर बनेगा 2.9 एकड़ में
मॉल बनेगा 5.8 एकड़ में
वेंडिंग जोन बनेगा तीन एकड़ में
सरकारी कार्यालय बनेंगे 10.3 एकड़ में
पब्लिक फैसिलिटी सेंटर बनेगा 3.7 एकड़ में
एसटीपी बनेगा 2.3 एकड़ में
सब स्टेशन का निर्माण 2.8 एकड़ में
मिक्स लैंड यूज रहेगा 28.5 एकड़
ट्रांजिट हब 8.5 एकड़
ट्रांसपोर्ट व सर्कुलेशन के लिए 90.90 एकड़
ओपेन स्पेस व पार्क बनेंगे 65.46 एकड़ में
