रैयतों में नहीं बंटे 266 करोड़ मुआवजा

रांची : राज्य भर में सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए रैयतों से ली गयी जमीन के बदले उनके बीच 266 करोड़ रुपये के मुआवजे का वितरण नहीं हो सका है. रैयतों के पैसे पथ निर्माण विभाग या फिर जिला के भू-अर्जन कार्यालय में पड़े है़ं सड़क का काम पथ निर्माण विभाग के 13 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 26, 2016 7:27 AM
रांची : राज्य भर में सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए रैयतों से ली गयी जमीन के बदले उनके बीच 266 करोड़ रुपये के मुआवजे का वितरण नहीं हो सका है. रैयतों के पैसे पथ निर्माण विभाग या फिर जिला के भू-अर्जन कार्यालय में पड़े है़ं सड़क का काम पथ निर्माण विभाग के 13 अलग-अलग प्रमंडलों की ओर से कराये गये थे. पथ निर्माण विभाग के अलग-अलग प्रमंडल से मिली सूचना के अनुसार कई सड़कें ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित की गयी थी. पथ निर्माण विभाग ने इसके लिए मुआवजा की राशि भी निर्धारित कर दी है. लेकिन पैसा रैयतों तक नहीं पहुंचा है. सबसे अधिक राशि का भुगतान रांची पथ निर्माण प्रमंडल में किया जाना है.
राशि हुआ है राशि का हस्तांतरण : सड़क निर्माण या चौड़ीकरण में किसी की निजी जमीन जा रही हो, तो विभागीय स्तर पर सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा का भुगतान किया जाता है.
जमीन अधिग्रहित होने के साथ ही मुआवजा देने का प्रावधान है. पथ निर्माण विभाग सड़क निर्माण से संबंधित डीपीआर में ही इसका उल्लेख करता है. सड़क निर्माण की कुल लागत में मुआवजा भुगतान को भी शामिल किया जाता है. सरकारी दर से भू-अर्जन कार्यालय द्वारा भुगतान का प्रावधान है. सूचना के मुताबिक एक बड़ी राशि पथ निर्माण विभाग द्वारा भू-अर्जन को हस्तांतरित नहीं की गयी है.
िकस पथ के रैयतों का िकतना बकाया (राशि करोड़ में)
रांची प्रमंडल
कांके बाजार टांड़ से बोरेया पथ 19.00
कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक 45.00
करमटोली चौक से ओरमांझी 46़ 50
खूंटी प्रमंडल
दसमाइल-कजराम 4.00
मुरहू-तपकरा-तोरपा 8.00
जामताड़ा प्रमंडल
जामताड़ा-निरसा वाया वीरग्राम पथ 12
जामताड़ा-जेल रोड 4.00
लातेहार प्रमंडल
चंदवा-महुआमिलन पथ 0.04
गढ़वा प्रमंडल
रमना-मझिगांव पथ 4़ 00
चाईबासा प्रमंडल
सिंह पोखरिया-झींकपानी सिरगिसिया 2़ 20
कुमारडंगी-कुदाहातू-उसामडीह पथ 1़ 26
पांडाशाली भोया पथ 0़ 48
गुमला प्रमंडल
पालकोट-नाथपुर-कोनबीर पथ 1़ 90
सिमडेगा प्रमंडल
सिमडेगा-जलडेगा हुरडा गिरडा पथ 17़ 66
सिमडेगा सेवई कुरडेग पथ 18़ 30
िकस पथ के रैयतों का िकतना बकाया (राशि करोड़ में)
सिमडेगा-रेंगारी 0़ 9
पुतरीटोली-पांडरी पानी 18़ 62
रामगढ़ प्रमंडल
कोठार से मंडल 1़ 80
धनबाद प्रमंडल
डोमनपुरा-कोल्हर पथ 2़ 94
देवघर प्रमंडल
जसीडीह-कुसमाहा 2़ 95
जसीडीह-देवपुरा 2.80
रांगासिरसा-करमटांड 3.31
बोकारो प्रमंडल
बहादुरपुर-खैरापातर 2़ 28
मामरकदर-बरमसिया 1़ 35
चंद्रपुरा से बोकारो 2़ 84
डालटनगंज प्रमंडल
पड़वा मोड़-पाटन पथ 2़ 00
पदमा-मनातू पथ 1़ 32
जपला- नवीनगर 3़ 43
पाटन-डालटनगंज 0़ 49
हुसैनाबाद-पथराघाट 5़ 58
शाहपुर-गढ़वा 10़ 98
हुटार-जैनपुर 3़ 07
कुड़वा-तरछी 3़ 76

Next Article

Exit mobile version