सीआरपीएफ के 23 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक
रांची : 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 23 अधिकारियों व पदाधिकारियों को अदम्य साहस व वीरता के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुलिस वीरता पदक से नवाजा जायेगा. इन्हें झारखंड में नक्सलियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में अदम्य साहस के लिए पुरस्कृत किया जायेगा. सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर के अधिकारियों […]
रांची : 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 23 अधिकारियों व पदाधिकारियों को अदम्य साहस व वीरता के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुलिस वीरता पदक से नवाजा जायेगा. इन्हें झारखंड में नक्सलियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में अदम्य साहस के लिए पुरस्कृत किया जायेगा.
सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर के अधिकारियों में कमांडेंट सतीश कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक चौधरी, संजय कुमार, जीएस भंडारी, राजेंद्र रायगर, कुमार ब्रजेश, राकेश मिश्रा, देवेंद्र सिंह कासवा तथा पुलिस पदाधिकारियों में वरुण चंद्र मंडल, सुरेंद्र कुमार, प्रताप सिंह, एस करुणकरण, मुख्तियार अहमद खान, के श्रीकांत, धर्मेंद्र कुमार सिंह, मनोज गोरख, कोखोक आदिनाथ गुलाब, संजीत सिंह, आजाद सिंह, सुवा लाल कोके, मुरूगन, राजा इंबा कुमार, दुला राम आदि शामिल है़ं
रांची. राज्य के एडीजी अजय भटनागर सहित 22 पुलिसकर्मियों को केंद्र सरकार पुलिस पदक से सम्मानित करेगी. आठ को पुलिस मेडल व 13 को मेरिटोरियस सर्विस मेडल दिया जायेगा.
जिन्हें सम्मानित किया जायेगा
प्रेसिडेंट पुलिस मेडल फॉर डिस्टिंग्विश सर्विस : अजय भटनागर- एडीजी Àप्रेसिडेंट पुलिस मेडल फॉर गेलेंट्री : प्रभात रंजन बरबार-डीएसपी, जयप्रकाश सिंह-इंस्पेक्टर, पंकज कुमार- सब इंस्पेक्टर, सत्येंद्र प्रसाद-सब इंस्पेक्टर, स्वर्गीय मनोज बाखला-सिपाही, विक्रम राय-सिपाही, ब्रजेश लेपचार-सिपाही, अमर नाथ-इंस्पेक्टर À पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस : आशा मिश्रा-एएसआइ, शामु तिउ-हवलदार, महेश सिंह- एएसआइ, विनोदानंद झा-एएसआइ, विष्णु कुमार- एएसआइ, सुशील साह-एएसआइ, सुनील कुमार सिंह-हवलदार, प्रह्नदेव महतो-सिपाही, मिथिलेश कुमार-एएसआइ, कमल बहादुर लिंबो- एसआइ, बुधराम थापा-हवलदार, आनंद कुमार सिंह-हवलदार, प्रह्लाद सिंह- हवलदार.
