राज्यसभा से पारित हुआ कैंपा विधेयक, झारखंड को मिलेेंगे 3099 करोड़ रुपये

रांची : जगलों के कटाव के बदले खाली जमीन पर पेड़ लगाने और वन्य जीवन को बचाने के लिए तैयार कैंपा कानून राज्यसभा से पारित हो गया है. लोकसभा से यह िबल पहले ही पारित हो चुका है. इस िबल के पास हो जाने से कई राज्यों को लाभ मिलेगा. इससे झारखंड को 3099 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 30, 2016 1:49 AM

रांची : जगलों के कटाव के बदले खाली जमीन पर पेड़ लगाने और वन्य जीवन को बचाने के लिए तैयार कैंपा कानून राज्यसभा से पारित हो गया है. लोकसभा से यह िबल पहले ही पारित हो चुका है. इस िबल के पास हो जाने से कई राज्यों को लाभ मिलेगा. इससे झारखंड को 3099 करोड़ रुपये मिलेंगे. प्रभात खबर के 29 जुलाई के अंक में भूलवश 399 करोड़ छप गया है.

Next Article

Exit mobile version