सीएनटी स्पेशल एक्ट को लेकर विधानसभा में जोरदार हंगामा

रांची : मॉनसून सत्र के तीसरे दिन आज मंगलवार को विधानसभा में जोरदार हंगामा हो रहा है. हंगामा सीएनटी स्पेशल एक्ट में संसोधन को लेकर हो रहा है. विपक्ष अध्‍यादेश का विरोध कर रहा है. आपको बता दें कि सत्र के दूसरे दिन सोमवार को भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया था. कल झामुमो ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 12:07 PM

रांची : मॉनसून सत्र के तीसरे दिन आज मंगलवार को विधानसभा में जोरदार हंगामा हो रहा है. हंगामा सीएनटी स्पेशल एक्ट में संसोधन को लेकर हो रहा है. विपक्ष अध्‍यादेश का विरोध कर रहा है. आपको बता दें कि सत्र के दूसरे दिन सोमवार को भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया था. कल झामुमो ने राज्यसभा चुनाव से पहले योगेंद्र साव से बातचीत के दौरान एडीजी अनुराग गुप्ता द्वारा हेमंत सोरेन को जाति सूचक शब्द कहे जाने का मामला उठाया.

झामुमो एडीजी अनुराग गुप्ता पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ा रहा. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पार्टी के विधायक वेल में घुस आये. सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. पक्ष और विपक्ष के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गया था.