विभिन्न थानों में दर्ज 18 मामलों में मिली सजा

रांची पुलिस और प्रॉसिक्यूशन का बेहतर समन्वय, न्यायालय ने भेजी रिपोर्ट अमन तिवारी रांची : रांची पुलिस और प्रॉसिक्यूशन के बेहतर समन्वय से पिछले कुछ माह में रांची जिले के विभिन्न थानों में दर्ज 18 मामलों में आरोपियों को सजा मिली. इससे संबंधित एक रिपोर्ट तैयार कर न्यायालय की ओर से रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 26, 2016 1:26 AM
रांची पुलिस और प्रॉसिक्यूशन का बेहतर समन्वय, न्यायालय ने भेजी रिपोर्ट
अमन तिवारी
रांची : रांची पुलिस और प्रॉसिक्यूशन के बेहतर समन्वय से पिछले कुछ माह में रांची जिले के विभिन्न थानों में दर्ज 18 मामलों में आरोपियों को सजा मिली. इससे संबंधित एक रिपोर्ट तैयार कर न्यायालय की ओर से रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को भेजी गयी है. रांची जिला के विभिन्न थानों में दर्ज अधिकांश मामलों में आरोपियों को सजा मिल सके, सजा दिलाने की दर में और वृद्ध हो सके, इसके लिए रांची पुलिस ने प्रयास तेज कर दिया है. एसएसपी के अनुसार एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसे सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमनल ट्रकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) से जोड़ा गया है.
इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रॉसिक्यूशन सेल के जरिये वारंट, सम्मन और नोटिस सीधे थाना को भेजा जायेगा, ताकि समय पर थाना के स्तर से गवाह को न्यायालय में प्रस्तुत होने के लिए सूचना दी जा सके. इसका यह भी फायदा होगा कि कौन-सा वारंट और सम्मन कहां पर लंबित है, इसकी मॉनिटरिंग की जा सकेगी. एसएसपी के अनुसार किसी केस में वैज्ञानिक अनुसंधान से आरोपियों को सजा दिलाने में काफी मदद मिल रही है

Next Article

Exit mobile version