झारखंड की रेल परियोजनाओं के लिए ‍2235 करोड़

नयी दिल्ली : पिछले वर्ष के मुकाबले झारखंड को रेल बजट में 37 फीसदी राशि की बढ़ोतरी की गयी है. वर्ष 2015 में जहां झारखंड को रेल बजट में 1894 करोड़ की राशि आवंटित की गयी थी, वहीं वर्ष 2016-17 में 2235 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. यह राशि नये काम और पुराने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 26, 2016 1:29 AM
नयी दिल्ली : पिछले वर्ष के मुकाबले झारखंड को रेल बजट में 37 फीसदी राशि की बढ़ोतरी की गयी है. वर्ष 2015 में जहां झारखंड को रेल बजट में 1894 करोड़ की राशि आवंटित की गयी थी, वहीं वर्ष 2016-17 में 2235 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. यह राशि नये काम और पुराने चल रहे कामों के लिए आवंटित की गयी है. नये कामों में विक्रमशीला-कटराह, गढ़वा रोड नयी लाइन, चतरा-बासुिकनाथ नयी लाइन और गोड्डा-पाकुड़ नयी लाइन शामिल है. बजट में नयी लाइन के लिए राशि का आवंटन भी कर दिया गया है.
झारखंड में नये 12 आरओबी बनाये जायेंगे
नयी िदल्ली. रेल बजट में विक्रमशीला-कटाराह नयी लाइन पर 1601 करोड़ रुपये, आरओआर फ्लाइओवर गढ़वा रोड नयी लाइन पर 48.73 करोड़ और चतरा-बासुकीनाथ नयी लाइन पर 859 करोड़ रुपये और गोड्डा-पाकुड़ नयी लाइन पर 1723 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान िकया गया है.

वहीं 116 किलोमीटर रांची-लोहरदगा-टोरी लाइन के विद्युतीकरण पर 102 करोड़ रुपये खर्च की भी मंजूरी दी गयी है. वर्ष 2016-17 में नये 12 आरओबी और आरयूबी (सब वे) बनाये जायेंगे. रेलवे डेहरी आॅन सोन-भुनाठपुर नयी लाइन के लिए सर्वे का काम करेगी. इस लाइन की अनुमानित दूरी 39 किलोमीटर है. इस लाइन पर होने वाले सर्वे के लिए राशि का आवंटन कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version