स्थानीय नीति पर 29 को झारखंड बंद
रांची : स्थानीय नीति के मुद्दे पर विभिन्न आदिवासी मूलवासी संगठनों द्वारा 29 दिसंबर को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. बंद का निर्णय मंगलवार को खादगढ़ा बस स्टैंंड स्थित अतिथि पैलेस होटल में आयोजित जन संगठनों की बैठक में लिया गया. इससे पूर्व 16 दिसंबर को स्थानीय नीति के ही मुद्दे पर विधानसभा […]
रांची : स्थानीय नीति के मुद्दे पर विभिन्न आदिवासी मूलवासी संगठनों द्वारा 29 दिसंबर को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. बंद का निर्णय मंगलवार को खादगढ़ा बस स्टैंंड स्थित अतिथि पैलेस होटल में आयोजित जन संगठनों की बैठक में लिया गया.
इससे पूर्व 16 दिसंबर को स्थानीय नीति के ही मुद्दे पर विधानसभा मार्च करने अौर 27 दिसंबर को आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच का मिलन समारोह हाइटेंशन ग्राउंड मोरहाबादी में करने का भी निर्णय लिया गया. आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के मुख्य संयोजक राजू महतो ने कहा कि झारखंड का गठन जनमुद्दों को लेकर किया गया था. आज ये मुद्दे समाप्त हो गये हैं.
स्थानीय नीति हमारा संवैधानिक अधिकार है अौर हम इसे लेकर रहेंगे. आदिवासी जनपरिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि सरकार आदिवासी मूलवासी जन विरोधी नीति अपना रही है. मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि 15 नवंबर 2015 तक स्थानीय नीति बनायेंगे, लेकिन यह अभी तक नहीं बन पायी है. सरकार ने जनता को धोखा देने का काम किया है. आरपी साहू सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर फूलचंद तिर्की, दीपक महतो, आजम अहमद, अभय भुंटकुंवर, अनथन लकड़ा, रवि पीटर, सरजू यादव, अरुण महतो, गोपाल महतो, शिवशंकर महतो, धर्मदयाल साहू, निरंजना हेरेंज, किष्टो कुजूर, मुन्ना टोप्पो, सुजीत गुप्ता, रवि राम, दीपक कुमार, गुलजार अहमद सहित अन्य उपस्थित थे.
