मटर और टमाटर का प्रोसेसिंग प्लांट लगायेगा एनडीडीबी
मटर और टमाटर का प्रोसेसिंग प्लांट लगायेगा एनडीडीबीराज्य सरकार ने दिया जमीन देने का वादा मनोज सिंह , रांची नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) झारखंड में मटर और टमाटर का प्रोसेसिंग प्लांट लगायेगा. झारखंड में दोनों सब्जियों का अधिक उत्पादन होता है. टमाटर उत्पादन में पूरे देश में राज्य का सातवां स्थान है. प्लांट लगाने […]
मटर और टमाटर का प्रोसेसिंग प्लांट लगायेगा एनडीडीबीराज्य सरकार ने दिया जमीन देने का वादा मनोज सिंह , रांची नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) झारखंड में मटर और टमाटर का प्रोसेसिंग प्लांट लगायेगा. झारखंड में दोनों सब्जियों का अधिक उत्पादन होता है. टमाटर उत्पादन में पूरे देश में राज्य का सातवां स्थान है. प्लांट लगाने पर एनडीडीबी करीब 70 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इस कार्यक्रम को सफल के साथ मिल कर चलाया जायेगा. सफल एनडीडीबी की ही इकाई है. इससे राज्य के करीब 50 हजार किसानों को जोड़ने की योजना है. एक साल के अंदर प्रोसेसिंग प्लांट चालू कर देने की तैयारी है. इससे पूर्व सफल के अधिकारी झारखंड के किसानों से बात कर उनको टमाटर और मटर की अत्याधुनिक खेती की जानकारी देंगे. राज्य सरकार से इस मुद्दे पर एनडीडीबी की बात हुई थी. राज्य सरकार ने एनडीडीबी को प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए जमीन देने का आश्वासन भी दिया है. सरकार ने जमीन चिह्नित भी कर ली है. सड़कों पर फेक देते हैं टमाटर राज्य के कई इलाकों में टमाटर का जबरदस्त उत्पादन होता है. दिसंबर से फरवरी माह तक टमाटर का ज्यादा उत्पादन होता है. थोक मंडी में इसकी कीमत दो-तीन रुपये किलो तक हो जाती है. थोक मंडी में बिक्री नहीं होने पर किसान या विक्रेता सड़कों पर टमाटर फेंक देते हैं. कहते हैं कि इसे वापस ले जाने में इसकी कीमत से ज्यादा खर्च हो जायेगा. दूध उत्पादन में भी सहयोग कर रहा एनडीडीबीएनडीडीबी राज्य में दूध उत्पादन में भी सहयोग कर रहा है. एनडीडीबी के सहयोग से राज्य में मिल्क प्रसोसिंग प्लांट भी लगाया जा रहा है. एनडीडीबी के साथ राज्य सरकार का पांच साल का करार हुआ है. इसके तहत राज्य मेें मिल्क फेडरेशन का गठन किया गया है. वर्जन..झारखंड के कई इलाकों में सब्जियों का उत्पादन होता है. प्रोसेसिंग प्लांट नहीं होने के कारण एक समय इसकी कीमत काफी गिर जाती है. इससे किसानों को लागत भी नहीं मिल पाती है. प्रोसेसिंग प्लांट लग जाने से किसानों के उत्पादों की उचित कीमत मिल पायेगी. टी नंद कुमार, चेयरमैन, एनडीडीबी
