एयरपोर्ट में चाय, कॉफी के लाले

एयरपोर्ट में चाय, कॉफी के लाले संवाददाता, रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में यात्रियों को चाय, कॉफी, नाश्ता व भोजन के भी लाले पड़ गये हैं. यात्रियों को पैसा खर्च करने के बाद भी टर्मिनल बिल्डिंग में यह सुविधा नहीं मिल रही है. सोमवार को एयरपोर्ट रेस्टूरेंट संचालक ने अपना सामान समेट कर दुकान में ताला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 9:25 PM

एयरपोर्ट में चाय, कॉफी के लाले संवाददाता, रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में यात्रियों को चाय, कॉफी, नाश्ता व भोजन के भी लाले पड़ गये हैं. यात्रियों को पैसा खर्च करने के बाद भी टर्मिनल बिल्डिंग में यह सुविधा नहीं मिल रही है. सोमवार को एयरपोर्ट रेस्टूरेंट संचालक ने अपना सामान समेट कर दुकान में ताला बंद कर दिया. वहीं पिछले दिनों एक और रेस्टूरेंट टीआर स्टॉल बंद हो गया. इस संबंध में रेस्टूरेंट संचालक ने बताया कि कई माह से घाटा हो रहा है. यात्रियों की आवाजाही कम होने के कारण दुकान बंद करना पड़ा. इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन को कई बार पत्राचार भी किया गया. दुकान का मासिक किराया अधिक होने और यात्रियों की आवाजाही कम होने के कारण रेस्टूरेंट को बंद करना पड़ा. कार पार्किंग में बने कैंटीन भी हो चुके हैं बंदकार पार्किंग में बने कैंटीन भी पिछले कई माह से बंद हैं. इस कारण रांची और आसपास के जिले से आनेवाले कार ड्राइवर, यात्रियों के परिजनों को काफी परेशानी हो रही है. विमान विलंब होने से लोगों को चाय-नाश्ता, खाना के लिए हिनू चौक या अन्य जगहों पर जाना पड़ता है. महज आठ फ्लाइट हैं अभी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट की संख्या निरंतर कम होते जा रही है. दो माह पूर्व जेट एयरवेज की तीन फ्लाइट रांची से उड़ान भरती थी, जो बंद हो गयी. एयर इंडिया जो मुंबई तक जाती थी, वह अब दिल्ली तक ही जाती है. जल्द बहाल होगी सुविधा : एयरपोर्ट निदेशक एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम ने कहा कि रेस्टूरेंट, कैंटीन के लिए टेंडर निकाला गया है. जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. एयरपोर्ट प्रबंधन यात्रियों और आगंतुकों को हर सुविधा देने के लिए कृतसंकल्प है.