ओपेन स्पेस पर हो रहे अवैध नर्मिाण पर रोक लगायें

ओपेन स्पेस पर हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लगायेंरांची. निगम बोर्ड की बैठक में वार्ड नं 29 के पार्षद प्रदीप कुमार ने नगर आयुक्त से कहा कि कार्तिक उरांव चौक के पास ओपेन स्पेस पर निर्माण किया जा रहा है. इस पर रोक लगायी जाये. पार्षद ने कहा कि रांची का चयन स्मार्ट सिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:30 PM

ओपेन स्पेस पर हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लगायेंरांची. निगम बोर्ड की बैठक में वार्ड नं 29 के पार्षद प्रदीप कुमार ने नगर आयुक्त से कहा कि कार्तिक उरांव चौक के पास ओपेन स्पेस पर निर्माण किया जा रहा है. इस पर रोक लगायी जाये. पार्षद ने कहा कि रांची का चयन स्मार्ट सिटी के लिए किया गया है. ऐसे में ओपेन स्पेस को बचा कर रखना हम सबकी जिम्मेवारी है.