आखिरी दिन 19 उम्मीदवारों ने परचे भरे

आखिरी दिन 19 उम्मीदवारों ने परचे भरेरांची . पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था. इस दिन कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें राहे से बिंदेश्वरी देवी, सोनाहातु से संध्या बाला देवी, बबिता शाही व बरन मुंडा, तमाड़ से मानकी जगरनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:15 PM

आखिरी दिन 19 उम्मीदवारों ने परचे भरेरांची . पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था. इस दिन कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें राहे से बिंदेश्वरी देवी, सोनाहातु से संध्या बाला देवी, बबिता शाही व बरन मुंडा, तमाड़ से मानकी जगरनाथ सिंह मुंडा, उमा देवी, देवकी देवी, सीताराम मुंडा, जयंती देवी, शकुंतला देवी एवं रीता स्वांसी, बुंडू से मुन्नी देवी, शांति बरदियार, आलोमणी देवी, सुचिता देवी, पुष्पा देवी, हिरामणी, रमनी बाला एवं मुक्ता टोप्पो शामिल हैं.