गैरमजरुआ जमीन पर भू-माफिया कर रहे कब्जा
गैरमजरुआ जमीन पर भू-माफिया कर रहे कब्जा- तेतरीटोली नामकुम के 35 लोगों ने की मेयर से लिखित शिकायतफोटो राजसंवाददाता, रांची स्वर्णरेखा नदी के किनारे गैरमजरुआ जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा लगातार अवैध कब्जा किया जा रहा है़ इस बाबत तेतरी टोली न्यू जोरार की सुषमा टोप्पो, माणिक बेक, संजीव डुंगडुंग, मेरी कुजूर, राज राय समेत 35 […]
गैरमजरुआ जमीन पर भू-माफिया कर रहे कब्जा- तेतरीटोली नामकुम के 35 लोगों ने की मेयर से लिखित शिकायतफोटो राजसंवाददाता, रांची स्वर्णरेखा नदी के किनारे गैरमजरुआ जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा लगातार अवैध कब्जा किया जा रहा है़ इस बाबत तेतरी टोली न्यू जोरार की सुषमा टोप्पो, माणिक बेक, संजीव डुंगडुंग, मेरी कुजूर, राज राय समेत 35 लोगों ने मेयर आशा लकड़ा से लिखित शिकायत की है़ इसमें कहा गया है कि तेतरी टोली, जोरार के निकट स्वर्णरेखा नदी के किनारे प्लॉट संख्या एक से नौ, थाना नं 214, खाता नं 102 (गैरमजरुआ) जमीन सार्वजनिक स्थल है और चारागाह है़ विगत कुछ दिनों से वहां असामाजिक तत्व अवैध कब्जा और निर्माण कर रहे है़ं वहां बोरिंग भी करायी गयी है़ उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, भू राजस्व मंत्री, आरक्षी उप महानिरीक्षक, आरक्षी अधीक्षक, अंचल पदाधिकारी व नामकुम थाना प्रभारी से भी की गयी है़
