इंतेजार को रिहा करे सरकार: झाविमो

रांची. झाविमो के प्रवक्ता खालिद खलील ने कहा है कि इंतेजार अली मामले में सरकार की चुप्पी रहस्यमय और संदेह पैदा करनेवाली है़ पिछले 18 अगस्त से बिना किसी गुनाह के इंतेजार अली जेल में बंद है़ देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एनआइए ने इस मामले में अपने आप को अलग कर लिया है़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 5, 2015 12:58 AM
रांची. झाविमो के प्रवक्ता खालिद खलील ने कहा है कि इंतेजार अली मामले में सरकार की चुप्पी रहस्यमय और संदेह पैदा करनेवाली है़ पिछले 18 अगस्त से बिना किसी गुनाह के इंतेजार अली जेल में बंद है़ देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एनआइए ने इस मामले में अपने आप को अलग कर लिया है़ सीआइडी जांच से लेकर रेलवे पुलिस की जांच में अब तक कोई साक्ष्य इंतेजार अली के खिलाफ नहीं मिला़ खालिद ने कहा कि इंतेजार को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए़ इस मामले में दोषी

अधिकारियों और गलत सूचना देनेवाले साजिशकर्ता मुखबिर पर कार्रवाई की जाये़ झाविमो नेता ने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाती रही है़ राज्य के विभिन्न जेलों में बंद बेगुनाह को शिनाख्त कर उनके साथ न्याय किया जाये.

Next Article

Exit mobile version