बच्चों की सुरक्षा समाज के साथ पुलिस का भी दायित्व

ऑपरेशन मुस्कान का फेसबुक पेज लांच, बोले डीजीपी हटिया : बच्चों की सुरक्षा करना समाज के साथ पुलिस का भी दायित्व है. उन्हें सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. उक्त बातें डीजीपी डीके पांडेय ने ऑपरेशन मुस्कान का फेसबुक पेज लांच करते हुए कही. उन्होंने कहा : सीआइडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 12:24 AM
ऑपरेशन मुस्कान का फेसबुक पेज लांच, बोले डीजीपी
हटिया : बच्चों की सुरक्षा करना समाज के साथ पुलिस का भी दायित्व है. उन्हें सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. उक्त बातें डीजीपी डीके पांडेय ने ऑपरेशन मुस्कान का फेसबुक पेज लांच करते हुए कही.
उन्होंने कहा : सीआइडी के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने अच्छा काम किया है. कुछ दिन पहले तक झारखंड में लापता बच्चों की संख्या 3200 थी. बच्चों को ढ़ंढ़ने के लिए सीआइडी ने ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया. दो चरणों में एक हजार से अधिक बच्चों को मुक्त कराया जा चुका है. बाकी बच्चे भी जल्द मुक्त कराये जायेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य के 465 थानों पर चाइल्ड हेल्प डेस्क स्थापित किये गये हैं.
बच्चों के लिए हर जिला में बाल मित्र थाना बनाया गया है. डीजीपी ने फेसबुक पेज बनानेवालों 10-10 हजार रुपये रिवार्ड देने की घोषणा की. कार्यक्रम में एडीजी मुख्यालय अजय भटनागर, एडीजी ट्रेनिंग अनिल पाल्टा, सीआइडी के आइजी संपत मीणा, आइजी अभियान एमएस भाटिया, आइजी मुख्यालय आशीष बत्र, सीआइडी एसपी नरेंद्र सिंह उपस्थित थे.
फेसबुक पेज पर मिलेगी लापता बच्चों की जानकारी
सीआइडी ने ऑपरेशन मुस्कान के लिए एक फेसबुक पेज बनाया है. इसका उद्देश्य गुमशुदा व ट्रैफिकिंग के शिकार बच्चों के खिलाफ होनेवाले अपराध के बारे में लोगों को जागरूक करना है. कोई भी व्यक्ति इस पर गुमशुदा या आपराधिक मामलों के शिकार बच्चों के बारे में सूचना दे सकते हैं.
इस पर सीआइडी की ओर से कार्रवाई की जायेगी. इस पेज पर गायब व बरामद बच्चों के बारे में जानकारी भी दी जायेगी, ताकि उनके संबंध में सूचना प्राप्त हो सके. फेसबुक पेज पर एक मोबाइल नंबर-8877444444 नंबर भी दिया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति बच्चों के बारे में सूचना दे सकता है. सीआइडी के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, डाटा सेंटर के गुंजन कुमार व प्रेम कुमार ने फेसबुक पेज को डिजाइन किया है.