महिला हवलदार के खाते से 39 हजार रुपये गायब

रांची : महिला हवलदार रीता ने शनिवार को अपने अकाउंट से 39 हजार रुपये गायब होने की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करायी है. रीता ने पुलिस को बताया है कि 11 जुलाई को कोर्ट डय़ूटी जाने के दौरान वह घर से करीब 10.30 बजे राजभवन के समीप पहुंची. उसी वक्त उनके मोबाइल पर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2015 1:41 AM
रांची : महिला हवलदार रीता ने शनिवार को अपने अकाउंट से 39 हजार रुपये गायब होने की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करायी है. रीता ने पुलिस को बताया है कि 11 जुलाई को कोर्ट डय़ूटी जाने के दौरान वह घर से करीब 10.30 बजे राजभवन के समीप पहुंची. उसी वक्त उनके मोबाइल पर एक फोन आया.
फोन करने वाले ने रीता से एटीएम कार्ड का नंबर मांगा. जब रीता ने फोन करने वाले को डांटते हुए पूछा कि नंबर क्यों पूछ रहे हो, तब उसने खुद को बैंक अधिकारी बताया. रीता ने जवाब दिया कि अभी मैं घर से बाहर हूं, मुङो एटीएम नंबर याद नहीं है.
रीता जब कोर्ट पहुंची, तब उसे दोबारा फोन आया. फोन करनेवाले ने फिर से एटीएम नंबर पूछा. इस पर रीता को संदेह हुआ. वह फोन काट कर कचहरी स्थित एसबीआइ पहुंची. वहां पूछताछ करने पर पता चला कि उसके अकाउंट से 39 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है.