नौजवानों को उठानी है जिम्मेवारी : सुदेश
रांची : आजसू पार्टी की ओर से कांके रोड स्थित पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के आवास पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें नेक्सजेन इंडस्ट्रीज लातेहार के निदेशक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव अपने समर्थकों के साथ आजसू पार्टी में शामिल हुए. सुदेश महतो ने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा […]
रांची : आजसू पार्टी की ओर से कांके रोड स्थित पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के आवास पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें नेक्सजेन इंडस्ट्रीज लातेहार के निदेशक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव अपने समर्थकों के साथ आजसू पार्टी में शामिल हुए. सुदेश महतो ने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों को चुनौतीपूर्ण जिम्मेवारी उठानी है.
गांव में सिर्फ गरीबी है. इसके पीछे का कारण है, सही तरीके से चीजों की व्यवस्था न होना. हमें व्यवस्था बनाना होगा. संसाधनों के मुताबिक, उसकी उपयोगिता को समझते हुए बाजार तैयार करना होगा. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ आलोचना कर या किसी के ऊपर अंगुलियां उठा कर अपनी जिम्मेवारियों से भागने का काम न करें.
मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि श्री श्रीवास्तव के आने से पार्टी को और मजबूती मिली है. आजसू पार्टी में शामिल होने वालों में जितेंद्र श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, इमरोज अंसारी, जितेंद्र सिंह, अरविंद गुप्ता, नितेश गुप्ता, बसंत यादव, राजीव श्रीवास्तव, विमलेश, नारद पासवान, छोटू कुमार, प्रकाश पासवान आदि शामिल हैं.
