महिलाओं के जींस पहनने से आ रहे हैं भूकंप!
एजेंसियां, नयी दिल्लीनेपाल में आये भयंकर भूकंप की छवि लोगों की आंखों से अभी धुंधली भी नहीं हुई है, क्योंकि दुनियाभर में एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं जिसको लेकर हर किसी के मन में डर है तो वहीं दूसरी ओर एक पाकिस्तानी नेता ने भूकंप के लिए महिलाओं […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीनेपाल में आये भयंकर भूकंप की छवि लोगों की आंखों से अभी धुंधली भी नहीं हुई है, क्योंकि दुनियाभर में एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं जिसको लेकर हर किसी के मन में डर है तो वहीं दूसरी ओर एक पाकिस्तानी नेता ने भूकंप के लिए महिलाओं को जिम्मेदार ठहराया है. पाकिस्तानी नेता मौलाना फजलुर रहमान के मुताबिक महिलाओं के जींस पहनने की वजह से भूकंप आ रहे हैं.खबरिस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक पाकिस्तानी इस्लामिक पॉलिटिकल पार्टी जमीयत उलेमा-ए-फज्ल के इस नेता ने कहा कि भूकंप से लेकर महंगाई तक जो भी मुसीबतें आ रही हैं वो महिलाओं की बेशर्मी के कारण हो रहा है. एक महिला जो सिर से पांव तक ढकी नहीं रहती है वो अपने राष्ट्र के लोगों के लिए चलते-फिरते हथियार की तरह है और पाकिस्तान के कई शहरों में इस तरह की मिसाइल मौजूद है.रहमान ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों की सुरक्षा ताक पर है. रहमान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और आर्मी चीफ से गुजारिश की है कि वहां महिलाओं की बेशर्मी के खिलाफ कदम उठाये जायें और उनके जींस पहनने पर रोक लगायी जाये. रहमान यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अगर महिलाएं पूरे कपड़े पहनें और उन्हें घरों में ही रखें तो क्या आपको लगता है कि हमारे तालिबानी भाई पाकिस्तान पर हमला करेंगे?
